“अनाशक्ति आश्रम” उत्तराखंड की झाँकी होगी गणतंत्र दिवस परेड 2019 में शामिल
गणतंत्र दिवस परेड 2019 में उस बार महात्मा गांधी जी जयंती के 150 वर्ष पूरे होने पर उत्तराखंड के कौशानी में स्थित अनाशक्ति आश्रम को प्रदर्शित जय जाएगा।
महात्मा गाँधी जी ने1929 में इस आश्रम का भ्रमण कुया था तथा इसी स्थान पर अनाशक्ति योग पुस्तक की समीक्षा लिखी थी। उस आश्रम का संचालन स्थानीय महिलाओं द्वारा कुया जाता है।
ज्ञात हुआ है कि झांकी के अग्र भाग में गाँधी जी के बड़े चित्र के साथ अनाशक्ति योग लिखा होगा
मध्य भाग में कौशानी स्तिथ अनाशक्ति आश्रम दिखता जाएगा आश्रम के दोनों ओर पर्यटक योग व अध्ययन करते हुये नागरिकों व पंडित गोबिंद बल्लभ पंत को गाँधी जी से वार्ता करते हुऐ तथा उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत जागेश्वर धाम बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर को दिखाया जाएगा।
इससे पहले फूलदेई, नंद राजजात, फूलों की घाटी, कार्बेट नेशनल पार्क साहशिक पर्यटन, कुम्भ मेला हरिद्वार, जड़ी-बूटी, केदारनाथ,रमम्माड,ग्रामीण पर्यटन।
अब तक 10 बार राज पथ पर उत्तराखंड की झाँकियों का प्रदर्शन हो चुका है।