अगर आप भी किसी नए आईडिया के साथ बिज़नेस शुरू करने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको एक खास बिज़नेस के बारे में बता रहे हैं.
हम भले ही रोड साइड वेंडर्स से कपड़े खरदने में हिचकिचाते है लेकिन जो फल सब्जियां हमें खानी है उसे सड़क के किनारे से ही खरीदा जाता है. दुर्भाग्य की बात है कि आज का ब्रांड जागरूक उपभोक्ता कृषि उत्पाद को लेकर बिलकुल सजग न
अपना बिज़नेस कौन शुरू करना नहीं चाहता? अगर आप भी किसी नए आईडिया के साथ बिज़नेस शुरू करने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको एक खास बिज़नेस के बारे में बता रहे हैं. हम बता रहे हैं खेती से होने रेसिड्यू फ्री फार्मिंग के बारे में जिससे शुरू कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. 370 एकड़ में फैली इस खेती में होती है रेसिड्यू फ्री फार्मिंग यानि यहां पर फल और सब्जियों को सेहत को नुकसान पहुचने वाले केमिकल फर्टिलाइजर और प्रेस्टिसाइड के बिना उगाया जाता है.
नैसर्गिक प्रोसेस से उगाए इस प्योर प्रोड्युस को सिंथेटिक फूड वार्धक के बगैर EarthFood ब्रांड के तहत ग्राहकों को बेचा जाता है. सबसे पहले जानते है ऑर्गेनिक से अलग कैसे होती है अवशेष मुक्त खेती और इसे शुरू करने के लिए क्या जरुरी होता है. कंपनी के पास खुद की 100 एकड़ जमीन है जिसमें से 7 एकड़ जमीन पर खेती शुरू करते हुए अवशेष मुक्त वातावरण में प्रोड्युस का ट्रायल लिया गया, दो साल तक खेती के तकनीक और निकलने वाले उत्पाद पर रिसर्च किया. इस दौरान कई बाते नए से सीखने मिले जो कारोबार की बेहतरी के लिए आजमाई गई.हम भले ही रोड साइड वेंडर्स से कपड़े खरदने में हिचकिचाते है लेकिन जो फल सब्जियां हमें खानी है उसे सड़क के किनारे से ही खरीदा जाता है. दुर्भाग्य की बात है कि आज का ब्रांड जागरूक उपभोक्ता कृषि उत्पाद को लेकर बिलकुल सजग नहीं ह