जनपद में कोरोना वैक्सीनेशन एवं ड्राइ रन की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी गढ़वाल श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने आज विकास भवन सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली।
उन्होने वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही जनपद के बेस अस्पताल श्रीनगर, संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर, सीएचसी खिर्सू, सीएचसी कोट, जिला अस्पताल पौड़ी, सीएचसी सतपुली, हंस अस्पताल चमोलीसैण सतपुली, सीएचसी पाटीसैण, पीएचसी लालपानी, संयुक्त चिकित्सालय कोटद्वार एवं पीएचसी लक्ष्मणझूला आदि अस्पतालों में 8 जनवरी 20 21 को आयोजित ड्राइ रन कार्यक्रम के समुचित कार्य को बेहतर तरीके से संपादित करने के निर्देश जिसके तहत वैक्सीनेशन की पूर्वा अभ्यास किया जाना है। वैक्सीनेशन कार्यो को लेकर उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं वैक्सीनेशन नोडल/एसीएमओ को मानक के अनुरूप कार्मिकों की तैनाती सूची बनाने के निर्देश दिये। साथ ही सीएमओ को निर्देश दिया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारियों की ब्लाक वाईज सूची उपलब्ध कराये। वहीं उपजिलाधिकारी पौड़ी को निर्देशित किया कि क्षेत्र में तैनात कार्मिकों से वैक्सीनेशन के कार्यो स्थानीय स्तर पर ही सहयोग लेना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने कहा कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु निर्वाचन के तर्ज पर कार्य करने होगें। उन्होने ब्लाक वार स्थानीय स्तर पर ही कार्मिकों की वैक्सीनेशन केन्द्रों पर ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये। जिस हेतु एनआईसी एवं ई-डिस्ट्रिक मैनेजर कार्मिकों की तैनाती डाटाबेस बनाने के निर्देश दिये। उन्होने युवा कल्याण अधिकारी एवं होमर्गाड अधिकारी को निर्देशित किया कि पीआरडी एवं होमगार्ड के जवानों की सूची संपर्क नम्बर सहित मुख्य चिकित्साधिकारी एवं नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जबकि आगनबाड़ी कार्यकत्रियों से 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों की सूची बनाने में सहयोग लेने के निर्देश दिये। उन्होने सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं पंचास्थानीय अधिकारी को निर्देशित किया कि गत निर्वाचन के दौरान ग्रामीण एवं नागर निकाय क्षेत्र की वोटर लिस्ट से 50 वर्ष आयु वाले व्यक्ति की सूची संपर्क नम्बर सहित मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कहा कि अभी से वैक्सीनेशन की समुचित तैयारी पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने एसीएमओ को निर्देशित किया कि जनपद के सभी 722 वैक्सीनेशन स्थलों की सूची ब्लाक वार एनआईसी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होने कहा कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपादन करने हेतु तैनात अधिकारी कार्मिक की आपस में बेहतर समन्यवय होना चाहिए। उन्होने समुचित कार्यो की जानकारी लेते हुए, संबंधित अधिकारी को दिशा निर्देश के साथ मुख्य चिकित्साधिकारी को वैक्सीनेशन केन्द्रों में कार्मिक को उनके कार्यो को लेकर ब्रीफिंग कराने के निर्देश दिये। स्थानीय भाषा के माध्यम से जन जागरूकता करने के निर्देश भी दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, उपजिलाधिकारी एस.एस. राणा, परियोजना निर्देशक संजीव कुमार राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मनोज शर्मा, एसीएमओ डा0 जी.एस. तालियान, जिला युवा कल्याण अधिकारी गणेश थपलियाल, ईडीएम प्रकाश चैहान सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
जिला सूचना अधिकारी
पौड़ी गढ़वाल।
……..